पिकअप में गाय और बछड़ा भर बंगाल ले जा रहे तस्कर गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- नावडेरा के पास पशुओं से भरी पिकअप का टायर फटने से सूबे में हो रही पशु तस्करी का भांडा फुट गया। वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा वाहन से सभी पशुओं को बाहर निकाला गया। दरअसल, एक पिकअप मे दर्जन भर से ऊपर गाय को ठूंस कर भरा गया था। जिसे UP से बिहार के रास्ते बंगाल ले जाया जा रहा था। वहीं गौ तस्करों द्वारा पशुओं के साथ हैवानियत देखे आक्रोशित हो ग्रामीणों ने तस्कर को पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा ग्रामीणों को शांत कराते हुए तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी घायल पशुओं को जिला गौशाला भेजा गया। जिसमें एक बछड़ा मृत पाया गया।
छटपटा रही गायों को पशु तस्करों द्वारा लाठी से पीटकर बैठाया जा रहा था
घटना गुरुवार सुबह घटी। पटना की तरफ जाने वाली पिकअप के अचानक टायर फटने से जोरदार आवाज हुई तो स्थानीय लोग देखने के लिए पहुंच गए। जब लोगों ने जा कर देखा तो एक पिकअप में दर्जनों गायों के पैरों को बांधकर सभी पशुओं को एक के ऊपर एक को ठूंस कर भरा गया था। वही उसमें छटपटा रही गायों को पशु तस्करों द्वारा लाठी से पीटकर बैठाया जा रहा था। जिसपर ग्रामीणों का आक्रोश पशुओं के साथ क्रूरता को देखकर भड़क गया। जिसपर ग्रामीणों द्वारा सभी पशुओं को पिक-अप से बाहर निकाल हाथ पैर खोल दिया गया।
इस पर ग्रामीणों के आक्रोश से बचने के लिए कई तस्कर मौके से फरार हो गए। लेकिन एक को ग्रामीणों ने पकड़ पहले पीटा उसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया।
बताया गया कि UP के भांवरकोल थाना स्थित मथेन गांव से एक पिकअप वाहन में 11 गाय व बछड़े को लोड कर बिहार के रास्ते बंगाल ले जाया जा रहा था।तभी बक्सर जिले के भोजपुर OP थाना क्षेत्र के नावाडेरा पास वाहन का पिछला चक्का अचानक फट जाने ने वाहन में लदे सभी पशु घयाल हो गये एक बछड़े की मौत हो गई।वही तीन गाये मरने की स्थिति में है।सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा सभी गम्भीर हालत वाले पशुओं को बक्सर गौशाला में भेज इलाज की व्यवस्था कराया जा रहा है। इस सम्बंध में बक्सर SP नीरज कुमार ने बताया कि पशु क्रुरता अधिनियम के तहत FIR होगा ।पशुओं से लदी वाहन UP से भोजपुर तक कैसी पहुंची। रास्ते में आनेवाले थानों की भूमिका की भी जांच होगी