मानवता की सेवा: ‘अँखुआ’ के तीन दिवसीय कपड़ा बैंक शिविर का हुआ शुभारंभ

बक्सर अप टू डेट न्यूज़: कड़ाके की ठंड को देखते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था ‘अँखुआ’ द्वारा पी.पी. रोड में तीन दिवसीय कपड़ा बैंक शिविर का आयोजन किया गया है। रविवार को इस शिविर का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि कन्हैया मिश्रा और युवा नेता रामजी सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
जरूरतमंदों को मिलेगी राहत
शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए ‘अँखुआ’ के आशुतोष दुबे ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य भीषण ठंड में उन जरूरतमंदों की मदद करना है, जिनके पास पर्याप्त गर्म कपड़े उपलब्ध नहीं हैं। शिविर में पुराने और नए गर्म वस्त्रों का संग्रह कर उन्हें जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस शिविर से प्रतिवर्ष सैकड़ों लोग लाभान्वित होते हैं और इस बार भी बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।
शहरवासियों से दान की अपील
संस्था ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए शहर के प्रबुद्ध नागरिकों से अपील की है कि वे इस नेक कार्य में सहभागी बनें। आशुतोष दुबे ने गुजारिश की कि शहरवासी अपने घरों में रखे अतिरिक्त या पुराने (पहनने योग्य) कपड़े अधिक से अधिक संख्या में दान करें, ताकि कोई भी गरीब व्यक्ति ठंड में असुरक्षित न रहे।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
उद्घाटन के अवसर पर सेवा भाव के साथ शिवम पाठक, राजेश कुमार, नित्यानंद पाठक, रोहित उपाध्याय, गोलू कुमार, त्रिभुवन ओझा, संटू तिवारी, मुन्ना पांडेय सहित कई गणमान्य लोग और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने इस मानवीय प्रयास की सराहना की और बढ़-चढ़कर सहयोग करने का संकल्प लिया







