30 दिसंबर को रिलीज होगा सब कर दुलरवा हवन भोजपुरी फिल्म
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | संत जॉन सेकेंडरी स्कूल के निदेशक डा. रमेश सिंह ने रविवार को अपने आवास पर एक प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि आरएनएस फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले भोजपुरी फिल्म सब कर दुलरवा हवन 30 दिसंबर को रिलीज हो रहा है| जिसमें भोजपुरी फिल्म के महानायक कुणाल सिंह सहित कई चर्चित कलाकारों के चेहरे नजर आएंगे. साथ ही बक्सर जिले के चर्चित पत्रकार रवि शंकर श्रीवास्तव उर्फ लाला इस फिल्म में पंडित के रोल में दिखेगें|
फिल्म निर्माता डा. सिंह ने बताया कि भोजपुरी फिल्म ’सबकर दुलरवा हवन’ बहुत ही प्यारी कहानी है, जो कि एक परिवारिक नोक-झोंक और तानो बानो से बनी हुई. यह पूरी तरह पारिवारिक फिल्म है. पूरे परिवार के साथ बैठकर मनोरंजन कर सकते है|
आगे बताया कि आने वाले दिनों में भोजपुरी फ़िल्म की पूरी शूटिंग डुमरांव होगी तथा स्थानीय युवाओं को अभिनय का मौका दिया जाएगा. फिल्म में नायक छोटू पांडेय व नायिका नीलू शंकर सिंह बहुत ही प्यारी केमिस्ट्री देखने को मिलेगी, जो आप सभी को बेहद पसंद आएगी|
फिल्म का निर्माण आरएनएस फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है. जिसके निर्माता डा. रमेश सिंह व निर्देशक चंदन सिंह है. फिल्म की लाजवाब कहानी को सत्य प्रकाश मिश्रा बैरागी ने लिखा है. संगीत साहिल खान, गीत प्यारे लाल यादव, सत्य प्रकाश मिश्रा बैरागी, शेखर मधुर और मुकेश मिश्रा व फिल्म में मनी सम्राट, हीरो जैक्सन ने इस फ़िल्म में अपनी दमदार अभिनय दिया है.