पुलिस को मिली दोहरी सफलता, अपराधी एवं अवैध हथियार बरामद

बक्सर अप टू डेट न्यूज़:बक्सर पुलिस का दोहरी सफलता मिली।अवैध हथियारों के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, दूसरे के घर से रायफल बरामद की गई। जिले में अपराधियों और अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत राजपुर थाना पुलिस ने दो बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया है। सदर एसडीपीओ गौरव कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने एक शातिर अपराधी को रंगे हाथ दबोचा, वहीं एक अन्य स्थान पर छापेमारी कर हथियारों का जखीरा बरामद किया है।
​पहली कार्रवाई में दहशत फैला रहे अपराधी को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा।
​28 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली कि राजपुर थाना के रूपपोखर-बारूपुर मार्ग पर एक व्यक्ति हथियार लहराकर राहगीरों को डरा रहा है। सूचना मिलते ही गठित एसआईटी टीम ने मौके पर पहुँचकर घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगा, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।
​गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान चंदन राजभर, निवासी- बारूपुर के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसकी कमर से दो देसी कट्टे और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, चंदन राजभर का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और उस पर पहले से ही बलात्कार और हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामले दर्ज हैं।
​दूसरी कार्रवाई में रसेन गाँव में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुई।​उसी दिन एक अन्य गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने रसेन गाँव निवासी ईश्वर चन्द्र सिंह उर्फ झगरू यादव के घर पर विधिवत छापेमारी की। पुलिस की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया, लेकिन घर की तलाशी में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी।
​पुलिस ने झगरू यादव के घर से एक नाली रायफल, एक देसी कट्टा और 06 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने राजपुर थाना कांड संख्या-398/25 दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है।
​कुल बरामदगी
​एक नाली रायफल: 01,
​देसी कट्टा: 03,
​जिंदा कारतूस: 07 मिला।

​इन दोनों सफल कार्रवाइयों में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर गौरव कुमार पाण्डेय के साथ राजपुर थानाध्यक्ष श्री निवास कुमार, पु०अ०नि० प्रमोद कुमार, शिव कुमार, उमेश यादव, वक्कार अहमद गौसी और सशस्त्र बल के जवानों की मुख्य भूमिका रही।
नीतीश सिंह

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!