माँ ने अपनी तीन बेटियों की गला दबाकर उतारी मौत की घाट
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | ब्रम्हपुर थाना स्थित गायघाट पंचायत अंतर्गत नंदपुर गांव में एक महिला ने अपनी 3 मासूम बेटियों की हत्या गला दबाकर कर दी। मां ने पहले तीनों को अंडा चावल खिलाकर सुलाया। जैसे वे नींद में सोईं, महिला ने बारी-बारी से सभी का गला दबाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है|
परिजनों का कहना है कि महिला को बेटा नहीं हो रहा था। महिला ने पुलिस के सामने बताया कि परिवार के तानों के तंग आकर गुरुवार की रात तीनों पूनम कुमारी (8), रौनी कुमारी (7) और बबली कुमारी (4) की हत्या कर दी।
इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उसने पुलिस के सामने मां पिंकी देवी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। महिला के परिवार में ससुर-सास और देवर-देवरानी हैं जबकि पति बेंगलुरु में नौकरी करता है।
ASP श्रीराज ने बताया कि आरोपी की तीन बेटियां ही थीं। वहीं उसके देवर को पहले से दो बेटे थे और तीन दिन पहले एक और बेटा हुआ था। उसे घरवालों के साथ पड़ोसी पहले से ही बेटा नहीं होने के कारण उसे ताना दे रहे थे। परिजनों का कहना है कि पिंकी का पति सुनील यादव परदेस में मजदूरी करता है।