जिले में प्रतिदिन 4500 कोरोना टेस्टिंग के साथ होगे मास्क चेकिंग
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर की अध्यक्षता में कोविड की समीक्षा बैठक में समाहरणालय अवस्थित सभाकक्ष में आहूत की गई।सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी महोदय ने सभी पदाधिकारियों/कर्मियों को अपने कार्यालय में 10:30 बजे तक ससमय उपस्थित रहने का निर्देश दिया।
जिला पदाधिकारी ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी से समन्वय बनाकर प्राइवेट एवं सरकारी स्कूल के बच्चों का लिस्ट बनाने का निर्देश दिया।जिला पदाधिकारी महोदय ने बताया कि सभी प्रखण्ड के लक्ष्य निर्धारित किया गया है अतएव लक्ष्य के अनुरूप 15 से 18 वर्ष के किशोर/किशोरियों का वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें।10 जनवरी 2022 तक लक्ष्य खत्म करने का निर्देश दिया।10 जनवरी के बाद सभी फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर को बूस्टर डोज लगाने का निर्देश दिया।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले में बने वैक्सीनेशन साइट सेशन भ्रमण कर सुनिश्चित कर लें कि सभी कार्यरत है।*जिला पदाधिकारी महोदय ने अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि थानाध्यक्ष के साथ घुम कर लगातार प्रखण्ड स्तर पर मास्क चेकिंग अभियान चलायें।जिला पदाधिकारी महोदय ने निर्देश दिया कि जिले में प्रतिदिन 4500 कोरोना टेस्टिंग कराना सुनिश्चित किया जाय।
टेस्टिंग के साथ-साथ मास्क का चेकिंग भी करना सुनिश्चित
जिला पदाधिकारी महोदय ने अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर/डुमराँव को निर्देश दिया कि आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण कराना सुनिश्चित करेंगे।जिला पदाधिकारी महोदय ने बच्चों के वैक्सीनेशन पर विशेष ध्यान देते हुए टीकाकरण के लिए निर्धारित सत्रों पर टीकाकरण कराना सुनिश्चित करेंगे।जिला पदाधिकारी महोदय ने जिला परिवहन पदाधिकारी एवं डी0आर0डी0ए0 निदेशक को सभी अस्पतालों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी महोदय ने सिविल सर्जन बक्सर को निर्देश दिया कि संक्रमित व्यक्ति से सम्पर्क में आये हुए घर के परिवार, आस-पास के लोग का कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग करते हुए कोविड-19 की जांच कराना सुनिश्चित करें।
अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्रों में भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर टेस्टिंग के साथ-साथ मास्क का चेकिंग भी करना सुनिश्चित करेंगे तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे।जिला पदाधिकारी महोदय ने सभी कोषांगों को क्रियाशील रहने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, सिविल सर्जन बक्सर, जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर, उप समाहर्ता भूमि सुधार पदाधिकारी बक्सर, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई0सी0डी0एस0 बक्सर, सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग बक्सर, वरीय उप समाहर्ता विधि शाखा बक्सर, डी0पी0एम0 एवं वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर/डुमराँव, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे।