आस्था भरे श्रद्धालुओं की भीड़ उत्साह के साथ हुआ माँ सरस्वती की विसर्जन

बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- बसंत पंचमी के मौके पर शनिवार को मां सरस्वती की भक्ति पूर्ण आराधना के बाद रविवार को दोपहर बाद प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला प्रारंभ हुआ। अगले बरस फिर आना मां विद्या देकर जाना मां के संकल्प के साथ श्रद्धालुओं ने निष्ठा पूर्वक मां शारदे की प्रतिमा का नदी व तालाबों में विसर्जन किया।

ads buxar

इस अवसर पर बच्चों ने जमकर गुलाल उड़ाते हुए खूब मस्ती की।वही ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को प्रतिमा विसर्जन भी किया गया। प्रतिमा विसर्जन के दौरान सरस्वती माता की जय, हंसवाहिनी की जय, अगले बरस फिर आना मां विद्या देकर जाना मां से पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहा।

डीजे पर थिरकते नजर आए भक्त

पूजा समितियों के श्रद्धालु भी अबीर-गुलाल उड़ाते हुए जयकारा लगाते हुए विसर्जन के लिए निकले। माता के प्रति अटूट आस्था भरे श्रद्धालुओं की भीड़ उत्साह के साथ विसर्जन के लिए जाते दिखे। मां शारदे की मूर्ति लेकर वाहनों में निकले श्रद्धालु मां का जयकारा लगाते और अबीर-गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थे।

प्रतिमा विसर्जन के मौके पर अश्लील गानों की झड़ी के बीच थिरकते युवाओं की टोली सहज यह दर्शाती नजर आई कि विद्या की अद्यिष्ठात्री मां सरस्वती की उपासना भी अब पूरी तरह से पाश्चात्य संस्कृति के शिकंजे में आ चुकी है। वहीं कुछ पूजा समितियों और धार्मिक भजनों की धुन पर मां शारदे को नम आंखों से भी विदाई दी। इधर प्रतिमा लेकर श्रद्धालु शहर के तालाब और नदी पहुंचे, और जलस्रोतों में माता की प्रतिमा का विसर्जन किया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!