“होली हिन्दुस्तान के ह” गीत से “विनीत विनम्र” के झूमेंगे श्रोता
- प्रसिद्ध गीतकार "मनोज मतलबी" ने विनीत के सर पर रखा अपना हांथ.
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- किसी भी व्यक्ति को किसी क्षेत्र में आगे बढ़ने में उनके किए गए संघर्षों की बात कही जाती है. जबकि गीत-संगीत सहित किसी भी क्षेत्र की दुनिया में बहुत से लोगों को कड़ी मेहनत और संघर्ष के बदौलत एक पहचान मिलती है. अक्सर देखा गया है कि जहां कई लोग अपनी पहचान बनाने में पीछे भी छुट जाते हैं. वहीं कभी ऐसा भी होता है कि संघर्ष करते-करते इंसान एक दिन अपने मुकाम तक पहुंच ही जाता हैं.
इसी कड़ी में भोजपुरी गीत-संगीत की दुनिया में एक और नाम उभरकर सामने आया है. जिनका नाम “विनीत विनम्र” हैं. बताते चलें कि “विनीत विनम्र” बिहार के बक्सर जिले के केसठ गांव के रहने वाले हैं जो एक वरिष्ठ पत्रकार भी हैं. भोजपुरी गीत संगीत की दुनिया में विनम्र 2009 में कदम रखे थें और कई स्टेज शो कर काफी नाम कमाए. लेकिन कहते हैं न. कि समय और भाग्य से बढ़कर कुछ नहीं होता. इन दिनों “विनीत” प्रसिद्ध गीतकार मनोज मतलबी के लिखे गीत से खुब लोकप्रिय हुए हैं अभी हाल में हीं इनका नया एलबम “सरकार जी अतना जदी बढ़ी मंहगाई” आया. जो काफी चर्चा में रहा. वही इन दिनों विनीत मनोज मतलबी के हाथों लिखे ” होली हिन्दुस्तान के ह” गाएं हैं.
श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर देगा
जिसमें समाज को एकजुट होकर होली मनाने का संदेश दिया गया है. जो समाज को काफी पसंद आयेगा. बातचीत में विनीत ने बताया कि आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक हमारे भोजपुरी एल्बम आने वाले हैं. विनीत के श्रोता इनके मखमली आवाज को काफी सराह रहे हैं. विनम्र ने कहा कि मुझे भोजपुरी माटी से काफी लगाव है. गीत गवनई की दुनिया में भोजपुरी जगत के जाने-माने गीतकार मनोज मतलबी का मुझे भरपूर साथ मिल रहा है.जो कई गायकों को अपने गीत से स्टार बना चूके हैं. वे अब लगातार मुझे अपना सहयोग और आशीर्वाद देते हुए ग़ज़ल, लोकगीत साथ ही पहली बार मुझे होली गीत को गवाएं हैं.
इस होली गीत एल्बम का नाम है होली “हिन्दुस्तान के ह” जो श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर देगा. जो सही मायने में पूरे हिन्दुस्तान का होली गीत होगा. विनम्र ने बताया कि मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में मतलबी के इन गीतों से मुझे सुनने वाले श्रोताओं से काफी प्यार दुलार मिलेगा. जो अश्लीलता से परे हैं. जिसे परिवार के साथ हर घर तथा सभी जगहों पर सुना जा सकता है. विनम्र बताते हैं कि मतलबी भैया से काफी पुराना संबंध रहा है. मैं देवी माता से कामना करता हूं कि मतलबी भैया का आशीर्वाद मुझे आगे भी मिलता रहे.