गंगा के बिना सांसारिक जीवन से मुक्त होना असम्भव
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | इसमें कोई संदेह नहीं है कि गोमुख से उद्धृत,गंगा जो हरिद्वार, प्रयागराज, काशी, बक्सर, पटना के रास्ते से होते हुए बंगाल के खाड़ी में विलीन होने वाली गंगा नदी के कारण भारत में धर्म, संस्कृति और समाज धीरे-धीरे विकसित हुआ।
क्योंकि हमारे धर्म आधारित देश में गंगा न केवल पूजा और आध्यात्मिक पथ का प्रतीक है, बल्कि हमारे पुनर्जन्म और मोक्ष के लिए गंगा माँ का अस्तित्व आवश्यक है।
गंगा के बिना सांसारिक जीवन से मुक्त होना असम्भव है।
हिंदू धर्म में गंगा को आज भी देवी का दर्जा दिया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी को था, जब माता गंगा स्वर्ग से धरती पर अवतरित हुई थीं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगीरथ राजा दिलीप की दूसरी पत्नी के पुत्र थे। उन्होंने अपने पूर्वजों का अंतिम संस्कार किया। उन्होंने गंगा को धरती पर लाने की कसम खाई ताकि उनके दाह संस्कार की राख गंगा के पानी में प्रवाहित हो सके ताकि भटकती आत्माएं स्वर्ग जा सकें। भागीरथ ने ब्रह्मा को घोर तपस्या की ताकि गंगा को पृथ्वी पर लाया जा सके। गंगा ब्रह्मा के कमंडल से निकली और शिव के बालों में बैठ गई। ज्येष्ठ दशमी के दिन, शिव ने अपने हथियारों का कोट खोला और गंगा को पृथ्वी पर उतरने दिया। गंगा के अवतरण का दिन इसलिए गंगा दशहरा के नाम से जाना गया, तभी से इस घटना को दशहरे की गंगा माना जाने लगा। वराह पुराण के अनुसार मां गंगा दस प्रकार के पापों का नाश करती हैं, इसलिए दशहरे के रूप में उनकी महिमा की जाती है।
स्कंद पुराण के अनुसार इस दिन स्नान, तर्पण और पूजा का विशेष महत्व है। ग्रीष्म ऋतु के सम्बन्ध में श्रद्धालु इस दिन छाता, वस्त्र, जूते-चप्पल दान करते हैं।
यह घटना हिंदुओं के लिए अत्यंत शुभ मानी जाती है, क्योंकि यह माना जाता है कि इस दिन गंगा के पवित्र जल में स्नान करने से व्यक्ति पिछले गलत कामों को धो सकता है और आध्यात्मिक मुक्ति प्राप्त कर सकता है।
इस दिन लोग गंगा में स्नान करते हैं, पूजा करते हैं, गाते हैं, तपस्या आदि करते हैं। और अपने लिए अच्छे के लिए प्रार्थना करें। हृदय स्पर्शित्त हो जाता है, परमानंद में चला जाता है, और मन शांत और प्रसन्न हो जाता है। @ अशोक द्विवेदी ‘दिव्य’