1565 लोगो की जांच में 07 का सेम्पल पाया गया संक्रमित, 23 हुए स्वस्थ
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- जिले में 24 घण्टे में कोराना संक्रमण के और 07 मामले सामने आए हैं। जबकि एक्टिव केस में गिरावट जारी है। शनिवार को भी संक्रमित मिलने वालों से अधिक रिकवर हुए। जिले के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1565 लोगों की जांच हुई। जिसमें 07 संक्रमण के मामले सामने आए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 965 हो चुकी है। हालांकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। शनिवार को 23 लोग स्वस्थ हुए।
जिला से मिले अकड़ा के मुताबिक RTPCR जांच 1063 में 06 संक्रमित मिले हैं। वहीं एंटीजन से 502 की जांच में 01 संक्रमित मिला।जिसमे 3 बक्सर प्रखण्ड , 3 डुमरांव प्रखण्ड में व चौसा में 1 संक्रमित पाये गये है।वही जिले के 8 प्रखण्ड में संक्रमितों की संख्या शून्य रही।जिसके कारण अब प्रशासन व लोगो में भी कोरोना गाइड लाइन के पालन के लपरवाही देखने को मिल रही है।मास्क जांच अभियान लगभग बन्द ही कर दिया गया है।
बक्सर DPM संतोष कुमार द्वारा बताया गया कि 1 दिसम्बर से 5 फरवरी 203047 लोगो की कोरोना जनक RTPCR व एंटीजेन किट से लगातार की जा की गई है।लेकिन जनवरी के लास्ट सप्ताह से संक्रमितों की संख्या में गिरावट पाया गया है।वही एक्टिव मरीजो की भी संख्या 100 से नीचे चली गई है।कुल एक्टिव केस घटकर 61 हो चुका है। जबकि सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं।