खैनी देने से मना किया तो हो गया खूनी खेल, दो का फटा सिर
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- डुमरांव थाना क्षेत्र के सिकठा गांव में खैनी नही देने पर जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। मारपीट में एक पक्ष के दो लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद दोनों थाने पहुंचे। जान से मारने का प्रयास का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन आगे की करवाई में जुट गई है।
पीड़ित श्यामा पति चौबे ने आरोप लगाया है कि वह अपने सब्जी की खेत की सिंचाई कर रहा था तभी उनके गांव के ही अरविंद चौबे उर्फ सोनू चौबे वहा आ धमके और मुझसे खैनी मांगने लगे। जब मैं खैनी देने से इनकार किया तो वह गाली गलौज करने लगा। मैंने जब गाली देने से मना किया तो वह अपने परिजनों प्रवीण चौबे, अनिल चौबे तथा परशुराम चौबे के साथ मिल मेरी पिटाई करने लगा।
श्यामा पति ने बताया है कि बीच-बचाव करने आए मेरे भाई रामपति चौबे की पिटाई भी आरोपियों ने रड व लाठी डंडे से की है तथा देशी कट्टा दिखा जान मारने की धमकी भी दिया है। इस हमले के बाद दोनों काफी सहमें है। थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।