2 वाहनों से भारी मात्रा में शराब बरामद, 3 गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बक्सर से यूपी को वाली दो पुल के रास्ते में शराब तस्करी करते हुए दो वाहनों को पकड़ा गया है। दोनों गाड़ियों में भरी मात्रा में शराब छुपाया गया था। जिसमें एक ट्रक में पशु आहार के बीच से तो वहीं दूसरी गाड़ी वैगनआर कार से बरामदगी हुई है।
शराब बरामदगी के दौरान पुलिस ने तीन शराब तस्कर को भी गिरफ्तार की। वाहनों की तलाशी के दौरान 44 पेटी विदेशी शराब मिली। जो लगभग 396 लीटर थी। जब्त किए गए शराब की कीमत तीन लाख रुपए से ऊपर लगाया जा रहा है।
मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार बक्सर जिले के रामपुर गांव में स्थित देवलपुल यूपी को बिहार से जोड़ती है। जहां बिहार की सीमा में उत्पाद विभाग के पुलिस तैनात है। जो यूपी से बिहार में प्रवेश करने वाले वाहनों को बारीकी से जांच करती है। शुक्रवार की रात में एक ट्रक जैसे ही बिहार में प्रवेश की। उसे रोककर देखा गया तो उसमे पशु आहार लोड किया गया था। लेकिन पुलिस को मिली सूचना के आधार पर जब ट्रक के अंदर पशु आहार को हटाकर तलाशी ली गई तो अंदर शराब 44 पेटी विदेशी शराब छुपा कर रखी गई थी। इस दैरान पुलिस ने ट्रक चालक और उसके साथ बैठे दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।जिसमें विशाल कुमार, नवानगर के महादेवगंज का निवासी हैं। वहीं, दूसरे संजीव कुमार,भोजपुर जिले के चौरी गांव निवासी हैं। पूछताछ में उनलोगों द्वारा बताया गया कि वो भटककर बिहार में प्रवेश कर गए हैं।
वहीं, चौसा चेकपोस्ट से वैगनआर कार से शराब तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी जानकारी देते हुए चेकपोस्ट प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया गया क कार से 888 पीस बीयर केन बरामद किया गया है। पकड़ा गया तस्कर यूपी से बिहार में शराब खपाने की फिराक में था। कार चला रहे भोजपुर जिला के कुल्हडिया गांव निवासी समीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।