जमीनी विवाद में मारपीट, एक की मौत कई जख्मी
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | औद्योगिक थाना क्षेत्र के गगौरा में बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया|जिसमें एक पक्ष के लोग मारपीट पर उतारू हो गए जिस दौरान दूसरे पक्ष के पांच व्यक्ति विवाद में गंभीर रूप से घायल हो गए| घायलों को उनके परिजनों के द्वारा शहर के एक निजी अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया|जिनमे एक व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया| वाराणसी ले जाने के क्रम में ही उसने दम तोड़ दिया|
प्राप्त जानकारी के अनुसार भूमि विवाद के कारण औद्योगिक थाना के गगौरा गांव में बुधवार की शाम दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। इस घटना में गंभीर रुप से घायल भदेसर यादव (50 वर्ष लगभग) की देर रात मौत हो गई। उन्हें चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर किया था। घर वाले रात के वक्त ही एंबुलेंस से लेकर वहां गए। लेकिन ट्रामा सेंटर के गेट तक पहुंचने के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।
परिजनों के अनुसार उनके सीर में गंभीर चोटें आईं थी। मृतक के भाई सुनील यादव ने आज गुरुवार की सुबह बताया कि ऐसा करने वाले गांव के ही रामाशीष यादव, तेजा, घुरहू, सोमारु, ब्रजेश व राजेश आदि शामिल हैं। उन लोगों ने हमारी जमीन पर कब्जा कर रखा है। जिसकी शिकायत पुलिस से की थी। बुधवार को औद्योगिक थाने की पुलिस वहां मामले की जांच को पहुंची थी।