पारिवारिक विवाद का खौफनाक अंत; मां ने तीन बच्चों के साथ पिया कीटनाशक दवा

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ (राजपुर): जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रसेन गांव में बुधवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। पारिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ कीटनाशक (जहर) पी लिया। इस दर्दनाक हादसे में तीन वर्षीय मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि महिला और उसके दो अन्य बच्चों की स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है।
इलाज के दौरान तोड़ा दम, तीनों गंभीर घायल पटना रेफर
घटना के तुरंत बाद परिजनों ने आनन-फानन में सभी को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान तीन वर्षीय अर्जुन कुमार की मौत हो गई। वहीं, 25 वर्षीय रूबी देवी, 6 वर्षीय करण कुमार और डेढ़ वर्षीय राधा की हालत नाजुक बनी हुई है। चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए तीनों को पटना रेफर कर दिया है।
पारिवारिक कलह और सास-बहू का विवाद बना वजह
जानकारी के अनुसार, रूबी देवी के पहले पति राजकुमार चौहान की पांच साल पहले मृत्यु हो गई थी। समाज और परिवार की सहमति पर रूबी ने अपने देवर जितेंद्र चौहान से दूसरी शादी की थी।
पति जितेंद्र चौहान ने बताया कि वह दिल्ली में मजदूरी करता है और मकर संक्रांति पर घर आया था। उसने बताया कि घर में अक्सर रूबी और उसकी मां (सास) के बीच विवाद होता रहता था। रूबी अलग खाना बनाती थी, जबकि जितेंद्र चाहता था कि वह परिवार के साथ मिलकर रहे। इसी तनाव के कारण रूबी मानसिक रूप से परेशान थी।
“एक दिन पहले भी रूबी ने जहर खाने की कोशिश की थी, तब 112 नंबर की पुलिस ने आकर मामला शांत कराया था। लेकिन बुधवार को उसने खेतों में छिड़कने वाला कीटनाशक ‘505’ खुद भी पी लिया और बच्चों को भी पिला दिया।” — जितेंद्र चौहान (पति)
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही राजपुर थाना प्रभारी निवास कुमार ने पुलिस टीम को अस्पताल भेजा। पुलिस के अनुसार, फिलहाल प्राथमिकता घायलों का इलाज कराना है। पुलिस मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है और बयान दर्ज होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद रसेन गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और हर कोई इस त्रासदी से स्तब्ध है।







