डाक्टर गणेश तिवारी को मिली पीएचडी की उपाधि

बक्सर अप टू डेट न्यूज़:अरक गाँव ,जिला बक्सर के निवासी डॉ. गणेश तिवारी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग से अपनी पीएचडी उपाधि सफलतापूर्वक प्राप्त की। उन्होंने वर्ष 2020 में शोध कार्य प्रारंभ किया था, जो 2025 में पूर्ण हुआ। इस अवधि में उन्हें विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की प्रतिष्ठित जेआरएफ एवं एसआरएफ छात्रवृत्तियाँ भी प्राप्त हुईं।
डॉ. गणेश तिवारी के पिता का नाम तारकेश्वर तिवारी है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अरक गाँव के सरकारी विद्यालय से प्राप्त की। इसके उपरांत उन्होंने स्नातक की पढ़ाई काशी हिंदू विश्वविद्यालय से की। इसके बाद उन्होंने स्नातकोत्तर की डिग्री हंसराज कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से प्राप्त की। उच्च शोध की दिशा में आगे बढ़ते हुए उन्होंने एम.फिल. भी दिल्ली विश्वविद्यालय से पूर्ण किया तथा अंततः वहीं से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की।
अपने शोधकाल के दौरान डॉ. तिवारी ने देशभर के अनेक विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में अकादमिक गतिविधियों में सहभागिता की। साथ ही वे रूस और वियतनाम सहित विभिन्न देशों में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों एवं अकादमिक कार्यक्रमों में भी सम्मिलित हुए, जहाँ उन्होंने भारतीय ज्ञान-परंपरा, संस्कृत एवं प्राकृत अध्ययन से संबंधित विषयों पर अपने शोधपत्र प्रस्तुत किए।
उल्लेखनीय है कि डॉ. गणेश तिवारी वर्ष 2022 से दिल्ली विश्वविद्यालय के एक महाविद्यालय में अध्यापन कार्य कर रहे हैं। अध्यापन, शोध और अंतरराष्ट्रीय अकादमिक संवाद को समान रूप से साधते हुए उन्होंने यह उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की है।
उनकी इस शैक्षणिक सफलता पर परिवारजनों, गुरुजनों, सहयोगियों तथा क्षेत्रवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी हैं।
वीरेंद्र कश्यप
चौसा







