एक तरफा प्यार में चम्पा की चली गई एक आंख की रोशनी, पुलिस बन करना चाहती थी देश सेवा
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- जिले में 12 नवम्बर की सुबह विश्वेश्वर डेरा गांव में एकतरफा प्यार में विफल एक युवक ने गांव के ही एक युवती चम्पा कुमारी को चाकुओं से गोद गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। वहसी युवक ने उसके पेट, सर तथा आंख के पास चाकू से हमला किया है। जिसमें उसकी आंख की रोशनी चली गई।
इस घटना के बाद पुलिस आरोपियों को पकड़ने में अभी तक असफल है।वही घटना के बाद पैसे के अभाव में युवती का इलाज पहले सदर अस्पताल में चला उसके बाद स्थिति में सुधार नही होने पर उसे बक्सर के विश्वमित्र हॉस्पिटल द्वारा उसे अपने यहां ले जाकर उसका इलाज शुरू कर दिया गया।अभी वह हास्पिटल में इलाजरत है।लेकिन स्थिति पहले से बेहतर है।युवती द्वारा ठीक होने पर फिर से सरकारी नौकरी कर अपने माँ पिता का सपना पूरा करने की हिम्मत भरा हुआ है|
पीड़ता द्वारा बताया गया कि वह रोजना की तरह मम्मी के साथ 12 नवम्बर को भी गांव के पास सड़क पर रनिग करने गई थी। सेना में जाने की इक्क्षा से रोजाना 3 से 4 किलोमीटर दौड़ने का अभ्यास करती थी।उस दिन भी माँ को एक स्थान पर बैठ मैं दौड़ रही थी। तभी एक बाइक पर सवार 4 लोग आए पहले बाइक से हमारे आगे पीछे किये।उसके बाद लगे हमको लात घुसो से पीटने लगे जब इतना से भी मन नही भरा तो वे चाकू से चेहरे ,हाँथ व पेट पर वार कर दिए।जिससे पूरा चेहरा फट गया।चाकू से हमले के कारण ही एक आंख की रोशनी चली गई।
साथ मे पढ़ाई के दौरान शादी न करने पर मारने की धमकी दी थी
पीड़ता चम्पा कुमारी द्वारा बताया गया कि 2017 में जब मैं BA -1 की परीक्षा देने के लिए गई थी तो उस वक्त आरोपी बबलू भी था ।उस वक्त उसने कहा था कि अगर यह लड़की हमशे शादी नही करेगी तो उसे शादी करने लायक छोड़ेंगे भी नही।इसको जब भी शादी करना होगा हमी से करना होगा।लेकिन मैंने उस वक्त आम लड़को की कमेंट की तरह समझ गम्भीरता से नही ली।लेकिन 2021 के 12 नवम्बर को मेरे चेहरे को खराब करने में कोई कसर नही छोड़ी है।
युवक की माँ भी चाहती है कि उसको सजा मिले
चम्पा कुमारी द्वारा बताया गया की चार हमलावरों को पहचानती हूं।लेकिन नाम केवल एक लड़के का जानती हूं।जो भरियार बाजार OP स्थित लक्ष्मण डेरा का निवासी है।उसका नाम बबलू कुमार है उसके पिता का नाम राधा मोहन है।वह अभी पकड़ा नही गया है।पीड़िता द्वारा बताया गया कि लड़के की माँ भी चाहती है कि वह पकड़ा जाये और उसको सजा मिल सके।हालांकि वह घटना के अंजाम देने के बाद से ही फरार है।पुलिस उसकी तलाश में लगी है।
गिरफ्तारी नहीं होने के सवाल पर OP प्रभारी ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वारंट ले लिया वहीं गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जबकि बक्सर SP नीरज कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस जल्द-जल्द आरोपी को गिरफ्तार करेगी।OP प्रभारी को अगले 72 घंटे में गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है।