फार्मर रजिस्ट्री निबंधन के लिए शिविर आयोजित

बक्सर अप टू डेट न्यूज़:एग्री स्ट्रैक परियोजना अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री के कार्यों में प्रगति लाने हेतु मिशन मोड में शिविर का आयोजन किया गया है। इसके लिए हल्का कर्मचारी, कृषि समन्यवक,बीटीएम एवं सहयोग कमी शिविर में उपस्थित रहेंगे।
चौसा प्रखंड अंतर्गत 6 जनवरी 2026को रामपुर, चौसा ,पलिया बनारपुर, 7 जनवरी 2026 को डिहरी ,जलीलपुर, पवनी ,चुन्नी, 8जनवरी 2026को रामपुर,सरेंजा,पलिया, चुन्नी एवं 9 जनवरी 2026को डिहरी,सिकरौल, पवनी एवं बनारपुर में फार्मर रजिस्ट्री का निबंध किया जाएगा।
कृषि समन्वयक शशि भूषण सिंह ने पीएम किसान सम्मान निधि प्राप्त करने वाले सभी किसानों से अनुरोध करते हुए कहा कि सभी किसान फार्मर रजिस्ट्री निबंधन अवश्य करा ले, क्योंकि इस निबंध के अभाव में उनकी अगली किस्त को सरकार द्वारा रोका भी जा सकता है।
वीरेंद्र कश्यप
चौसा
Advertisement







