सितारा योजना अंतर्गत विभिन्न गांवों में हुई जागरूकता कार्यक्रम

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बक्सर के सचिव नेहा दयाल के निर्देश पर ग्रामीणों को सितारा योजनाओं की जानकारी दी गई। सितारा योजनाओं की जानकारी देते हुए पैनल अधिवक्ता विद्या सागर तिवारी एवं पारा विधिक स्वयंसेवक सुरेन्द्र पांडेय ने बताया कि किन्नरों को सामाजिक सम्मान देना हम सभी की जिम्मेदारी है। किन्नर हमारे समाज के है, हमारे घर के है। अतः उनके साथ सामाजिक सद्भाव रखना हमारा नैतिक जिम्मेदारी है। किसी के भी घर परिवार में किन्नर जन्म ले सकते हैं,तो क्या हम उन्हें छोड़ सकते हैं। किन्नरों को मुख्य धारा में लाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। सरकार के इस कार्यक्रम में हमें सहयोग करना चाहिए! जागरूकता कार्यक्रम जरीगांवा,नावागांव,लरई डेरा,करहंसी सहित अन्य गांवों में कर अनेकों लोगों को जागरूक किया गया।इस कार्यक्रम में सोन्नी किन्नर सहित भीम प्रसाद राय,राम देव राय, यमुना राय, संदीप कुमार, संतोष कुमार सिंह, आदित्य कुमार, दामोदर राय सहित अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति रही।







