एबीवीपी के प्रदेश सह संयोजक (शोध कार्य) मनोनीत हुए अंकित

बक्सर अप टू डेट न्यूज़:अंकित द्विवेदी ABVP दक्षिण बिहार के प्रदेश सह संयोजक (शोध कार्य) बनाए गए।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दक्षिण बिहार प्रान्त ने संगठन के विस्तार और शोध कार्यों को गति देने के लिए नई नियुक्तियों की घोषणा की है। इसी क्रम में, परिषद के कर्मठ कार्यकर्ता अंकित द्विवेदी को ‘प्रदेश सह संयोजक (शोध कार्य)’ का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है।
संगठन में बढ़ा कद–
अंकित द्विवेदी को मिली इस नई जिम्मेदारी से कार्यकर्ताओं और उनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर है। संगठन के प्रति उनकी निष्ठा और सक्रियता को देखते हुए प्रान्त नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया है। अब वे दक्षिण बिहार प्रान्त में शोध से जुड़ी गतिविधियों और शैक्षणिक विमर्श को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।
शुभकामनाओं का तांता लगा —
इस उपलब्धि पर उनके अग्रजों और मित्रों ने हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। बधाई संदेश में कहा गया कि अंकित अपनी प्रखरता और सूझबूझ से परिषद के ध्येय वाक्य ‘ज्ञान, शील और एकता’ की मशाल को सदैव प्रज्वलित रखेंगे और छात्र हितों के लिए निरंतर संघर्षरत रहेंगे।







