नारायण दास भक्तमाली आश्रम के उत्तराधिकारी बने नरहरि दास जी महाराज
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ । श्री नेहनिधि नारायण दास भक्तमाली मामा जी महाराज के लाड़ले कृपापात्र नरहरि दास जी महाराज की महंतई चादर पोशी का कार्यक्रम आयोजित की गई। मथुरा रामनगर स्थित ठाकुर मदनमोहन महाराज सेवा ट्रस्ट (कालीमंदिर) के नारायण दास भक्तमाली आश्रम के नये उत्तराधिकारी बने। शनिवार को कथा व्यास नरहरी दास की महंतई चादर पोशी की गई। इस दौरान ब्रज के करीब दो दर्जन संत-महंत अपने-अपने अखाड़ों के साथ प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिये।

जानकारी देते हुए नीतीश सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में महंत प्रेमदास महाराज कोकिलावन, बालक दास महाराज फालेन, रामरतन दास नगरिया, मोनी बाबा कोटवन, चैतन्यदास महाराज कोसी, रामरज दास महाराज सुदामा कुटी बरसाना, गणपति बाबा बरसाना, गिरी बाबा महाराज बरसाना, भक्तमाली महाराज बरसाना, सियाराम दास महाराज गोवर्धन, प्रहलाद दास महाराज वृंदावन, दशरथ महाराज हनुमान टेकरी वृंदावन, हितकमल दास महाराज वृंदावन, भरतदास महाराज भक्ति मार्ग वृंदावन, रसिक बिहारी ज्ञान गोदड़ी वृंदावन, सुतीक्षण दास देवाचार्य नाभा पीठ वृंदावन, ब्रह्मचारी केशवानंद महाराज शुक्रताल, नरहरिशरण महाराज वृंदावन, चतुर संप्रदाय अध्यक्ष फूलडोल महाराज वृंदावन, विजयदास महाराज वृंदावन, भागवत अध्यापक नेत्रपाल शास्त्री वृंदावन, समस्त ब्रजमंडल के संत मय अखाड़े से अपनी कला के प्रदर्शन के कार्यक्रम में उपस्थित रहे। साथ ही बक्सर से भी दर्जनों लोग शामिल रहे।
बता दे की पूज्य मामा जी महाराज ने अपने हाथों से नरहरि दास जी को रामलीला व्यास मंच पर बैठाया था। वर्तमान में नरहरि दास अयोध्या श्री सत्यम पीठ के महंत है।


