खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए डीएम का फर्मुला : किसानों से पंजीयन संख्या के साथ ले आधार कार्ड
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय अवस्थित कार्यालय कक्ष में आहूत की गई। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी महोदय ने उर्वरक की उपलब्धता पर पृच्छा की जिस पर जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर ने बताया कि 180 मैट्रिक टन उर्वरक जिले में उपलब्ध है।
जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उर्वरक की कालाबाजारी रोकने के लिए किसानों से पंजीयन संख्या के साथ-साथ आधार कार्ड जरूर लें।जिला पदाधिकारी महोदय ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी प्रखंड में जहां उर्वरक का वितरण होता है उर्वरक के स्टॉक के संबंध में प्रात 9:00 बजे तक सूचना पट पर स्टॉक की विवरणी चपकाना सुनिश्चित करेंगे।
जिले में 10000 लीटर नैनो यूरिया उपलब्ध
डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी प्रखंड में उर्वरक की कालाबाजारी रोकने के लिए धावा दल के द्वारा रैंडम जांच कराना सुनिश्चित करेंगे।वृहद किसान जिनको उर्वरक के अधिक बैग की आवश्यकता हो तो वैसे किसान, प्रखंड कृषि पदाधिकारी को साक्ष्य के साथ आवेदन देंगे।जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 10000 लीटर नैनो यूरिया उपलब्ध है। प्रत्येक कृषक को दो बैग यूरिया के अतिरिक्त नैनो यूरिया का भी क्रय करेंगे।
जिला पदाधिकारी महोदय ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उर्वरक वितरण की सुचारू व्यवस्था के लिए रिटेलर के साथ बैठक करना सुनिश्चित करेंगे।जिला पदाधिकारी महोदय ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि गोदामों का फिजिकल वेरिफिकेशन रैंडम रूप से करना सुनिश्चित करेंगे।जिला पदाधिकारी महोदय ने बताया कि जब भी जिले में उर्वरक का रैक आएगा उसके लिए एक ऑब्जर्वर प्रतिनियुक्त किया जाएगा।
डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संबंधित कृषि कोऑर्डिनेटर सभी दुकानों का भौतिक सत्यापन प्रत्येक सप्ताह में करना सुनिश्चित करेंगे।जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 21 मवेशी हॉस्पिटल हैं। जिनमें 1 महीने में लगभग 150 मवेशी का इलाज किया जाता हैं।
बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर, जिला सहकारिता पदाधिकारी बक्सर, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र बक्सर, एलडीएम, केवीके वैज्ञानिक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।