तेज रफ्तार कार के धक्के से युवक की मौत, तीन घायल

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा मोहनिया मुख्य मार्ग पर रोइनिभान तिमुहानी पर तेज रफ्तार कार के धक्के से 18 वर्षीय रोहित कुमार की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रोइनिभान गांव निवासी भुवनेश्वर चौधरी का पुत्र रोहित कुमार इसका साथी धुपन चौधरी, डिहरी गांव निवासी नीतीश कुमार एक ही बाइक पर सवार होकर अपने रिश्तेदार के यहां सौरी गांव गए थे. जहां से वापस लौटते वक्त जैसे ही यह मुख्य पथ पर तिमुहानी के पास पहुंचे. तब तक अचानक मोहनिया की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही काले रंग की कार ने इसमें जोरदार टक्कर मार दिया.
टक्कर में बाइक सवार धूपन चौधरी एवं नीतीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय अस्पताल के बाद सदर अस्पताल बक्सर भेजा गया. जहां से बेहतर ईलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है. कार में सवार मोहनिया थाना क्षेत्र के बढुपर गांव निवासी जितेंद्र खरवार सहित तीन लोग घायल हैं.जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।







