पूज्य श्री रामचरित्र दास जी महाराज की स्मृति में विशाल भंडारा

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ : जिले के बलुआ गाँव में आध्यात्मिक वातावरण के बीच भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पूज्य संत श्री नारायण दास जी भक्तमाली के प्रथम शिष्य, पूज्य श्रीराम चरित्र दास जी (श्री महात्मा जी) की स्मृति में आयोजित है।
साकेत गमन के उपरांत प्रथम श्रद्धांजलि सभा
ज्ञात हो कि पूज्य महात्मा जी का बीते वर्ष 13 दिसंबर 2025 (शनिवार) को साकेत लोक गमन हो गया था। उनके आध्यात्मिक योगदान और समाज के प्रति उनके समर्पण को याद करते हुए, उनके अनुयायियों और परिजनों द्वारा विशेष ‘प्रसाद’ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के निवेदक धर्मपाल सिंह और वृजमोहन सिंह ने बताया कि महात्मा जी का जीवन सादगी और भक्ति का प्रतीक था। उन्होंने छोटे से ही उम्र में भगवान की पाने की इक्षा में गृह त्याग, मिट्टी की गोली बनाकर भगवान की नाम जप करना, लँगोटी धारण करना,श्रीरामचरितमानस की पाठ करना उनकी दिनचर्या थी।







