फाइलेरिया उन्मूलन के लिए मुखिया के साथ हुई बैठक

बक्सर अप टू डेट न्यूज़:जिला पंचायत संसाधन केंद्र, बक्सर में पंचायती राज विभाग, बक्सर के तत्वावधान में जिले के सभी प्रखंडों के मा मुखिया की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी एमडीए (Mass Drug Administration) राउंड की तैयारियों की समीक्षा एवं रणनीति पर विस्तृत चर्चा करना था।
बैठक में पिरामल टीम, बक्सर के प्रोग्राम ऑफिसर सतीश कुमार एवं अतुल कुमार द्वारा एमडीए राउंड की संपूर्ण जानकारी साझा की गई तथा दवा वितरण एवं दवा सेवन (Drug Consumption) सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया।
बैठक के दौरान मुखिया की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई, विशेष रूप से जन-जागरूकता अभियान में उनके सहयोग को अत्यंत आवश्यक बताया गया। यह स्पष्ट किया गया कि एमडीए राउंड के दौरान सभी पात्र व्यक्तियों द्वारा दवा का सेवन करना क्यों जरूरी है, ताकि फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी को जड़ से समाप्त किया जा सके। साथ ही, समुदाय में फैली भ्रांतियों को दूर करने एवं लोगों को दवा सेवन के लिए प्रेरित करने में पंचायत प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया गया।
इसके अतिरिक्त फाइलेरिया कार्यक्रम के अन्य महत्वपूर्ण घटकों जैसे एमएमडीपी (MMDP) किट सेवाएं, हाइड्रोसीलेक्टॉमी सर्जरी की सुविधा तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र (Disability Certificate) से संबंधित प्रावधानों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में यह भी बताया गया कि किस प्रकार पात्र लाभार्थियों को इन सेवाओं से जोड़ा जाए, ताकि प्रभावित व्यक्तियों को उचित उपचार, सहायता एवं सामाजिक लाभ मिल सके। अंत में सभी मुखिया जी से अपील की गई कि वे अपने-अपने पंचायत क्षेत्रों में एमडीए राउंड को सफल बनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं सहयोगी संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सक्रिय भूमिका निभाएं।
वीरेंद्र कश्यप
चौसा







