रेड क्रॉस सोसाइटी की मानवीय पहल: सैकड़ों जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल

बक्सर अप टू डेट न्यूज़/डुमरांव : नगर स्थित एक सभागार में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी (जिला उप शाखा, डुमरांव) द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सोसाइटी ने अपनी मानवीय परंपरा को निभाते हुए सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया, ताकि उन्हें भीषण ठंड से राहत मिल सके।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं सोसाइटी के वरीय सदस्य डॉ. आनंद पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “मानव सेवा सर्वोपरि है। हर सामर्थ्यवान व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि वह अपने आस-पास के जरूरतमंदों की सहायता करे।” उन्होंने रेड क्रॉस सोसाइटी के वैश्विक योगदान की चर्चा करते हुए बताया कि आपदा के समय इस संस्था ने हमेशा मिसाल कायम की है, जिसे स्थानीय स्तर पर भी बखूबी आगे बढ़ाया जा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उप शाखा के सचिव मोहन गुप्ता ने की, जबकि संचालन आजीवन सदस्य सह समाजसेवी राजीव रंजन सिंह द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में फिजिशियन डॉ. शैलेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे। वक्ताओं ने रेड क्रॉस के सेवा भाव की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
कंबल वितरण के पश्चात मकर संक्रांति के उत्सव को साझा करते हुए उपस्थित लाभुकों और अन्य लोगों के बीच तिलकुट एवं मिष्ठान का वितरण किया गया। कड़ाके की ठंड में राहत पाने वाले चेहरों पर खुशी साफ देखी जा सकती थी।
इस सेवा कार्य में उप शाखा के कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार, पूर्व कोषाध्यक्ष अमरनाथ केशरी, संजय दयाल, अजय गुप्ता, रमेश रौनियार, सुरेश कुमार, संतोष शर्मा, संतोष कुमार, ई. दीपक कुमार, रौशन गुप्ता और शिक्षक रविशंकर सिंह सहित कई गणमान्य सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे।







