बक्सर अप टू डेट की नई पहल: छमाही डिजिटल पत्रिका ‘विचार’ का विमोचन

बक्सर अप टू डेट न्यूज़: जिले के प्रतिष्ठित न्यूज़ नेटवर्क ‘बक्सर अप टू डेट’ ने डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना विस्तार करते हुए छमाही डिजिटल पत्रिका ‘विचार’ को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। इस पत्रिका के माध्यम से टीम का उद्देश्य बक्सर की विरासत और स्थानीय प्रतिभाओं को एक वैश्विक मंच प्रदान करना है।
प्रथम अंक में जिले की महान हस्तियों का उल्लेख
पत्रिका के प्रथम अंक में बक्सर के गौरवशाली इतिहास और आध्यात्मिक विरासत को संजोने का प्रयास किया गया है। इसमें प्रमुखता से जिले की महान विभूतियों की जीवनियों पर प्रकाश डाला गया है, जिनमें शामिल हैं: श्री नारायण दास जी भक्तमाली (मामा जी), महाराजा कमल बहादुर सिंह (डुमरांव राज), स्वामी विमलननंद सरस्वती और श्रीरामचरित्र दास जी महाराज (महात्मा जी) इन महान व्यक्तित्वों के संघर्ष और योगदान को नई पीढ़ी तक पहुँचाने के लिए इस अंक में विशेष लेख संकलित किए गए हैं।
इनका रहा विशेष योगदान
डिजिटल पत्रिका ‘विचार’ को धरातल पर उतारने और इसकी रूपरेखा तैयार करने में वीरेंद्र पांडेय, नीतीश सिंह, प्रकाश कुमार, राजीव रंजन सिंह, ए एन चंचल, पंकज कुमार कमल समेत अन्य लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इनकी कड़ी मेहनत और विजन के कारण ही बक्सर को पहली समर्पित डिजिटल पत्रिका मिली है।
आम लोगों के विचारों को मिलेगा मंच
पत्रिका की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह केवल समाचारों तक सीमित नहीं रहेगी। इसमें आम जनता की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष स्थान दिया गया है। आगामी अंकों में लोगों के निजी विचार और लेख, स्वरचित कविताएं और प्रेरक कहानियां इत्यादि को प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा, ताकि स्थानीय लेखकों और विचारकों को अपनी बात रखने का अवसर मिल सके।
डिजिटल माध्यम से बढ़ेगा जुड़ाव
छह माह में एक बार प्रकाशित होने वाली यह पत्रिका डिजिटल स्वरूप में होने के कारण पाठकों के लिए आसानी से सुलभ होगी। लॉन्चिंग के मौके पर टीम ने बताया कि ‘विचार’ पत्रिका के माध्यम से हम समाज के हर वर्ग को जोड़ना चाहते हैं और बक्सर की सांस्कृतिक व वैचारिक समृद्धि को सहेजना चाहते हैं।







