बड़ी कार्रवाई: नया भोजपुर में 22 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बक्सर अप टू डेट न्यूज़: बक्सर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नया भोजपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 22 किलोग्राम गांजा बरामद किया है और इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है ।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई 13 जनवरी 2026 को प्राप्त एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि नया भोजपुर पुल के नीचे एक सफेद रंग की हुंडई कार (रजि०-WB12C4455) से काले और पीले रंग के टेम्पो (रजि०-UP67AT3419) में गांजा लोड किया जा रहा है । सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, बक्सर के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) डुमरांव, पोलस्त कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया ।
मौके से पकड़े गए तस्कर
जब पुलिस टीम नया भोजपुर पुल के पास पहुँची, तो वहां मौजूद लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस बल ने घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि कुछ अन्य लोग भागने में सफल रहे।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान अखिलेश कुमार यादव सिमरी दुधीपट्टी, थाना-सिमरी, जिला-बक्सर और हरेन्द्र माली सिमरी दुधीपट्टी, थाना-सिमरी, जिला-बक्सर के रूप में हुई| वाहनों की विधिवत तलाशी लेने पर 22 कि०ग्रा० गांजा , एक टेम्पो (UP67AT3419) और एक हुंडई कार और दो मोबाइल फोन जप्त हुआ| पुलिस अब तस्करी की इस योजना में शामिल अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है|







