सोशल मीडिया पर लाइव आकर पत्रकार ने कर लिया आत्महत्या
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | एक पत्रकार ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी जान दे दी। करीब 9 मिनट के वीडियो में रघुनाथपुर गांव के वार्ड-1 निवासी हरि शेखर पाठक (42) ने अपनी आपबीती सुनाई और पहले से तैयार फंदे में झूल गए। पत्नी से तलाक के बाद वे काफी परेशान थे। फेसबुक पर पहली बार लाइव आएं और 8 मिनट 55 सेकंड के वीडियो में उन्होंने कहा कि मैं अपनी लाइफ से थक गया हूं, मैंने अपनी जिंदगी में बहुत स्ट्रगल किया, लेकिन अब हिम्मत नहीं है। अपनी लड़ाई अपनों की वजह से हार गया हूं। जो करने जा रहा हूं, अपनी इच्छा से कर रहा हूं। हालांकि, ये बुजदिली है, लेकिन मुझमें अब हिम्मत नहीं बची।
हरि पाठक पारिवारिक कलह से काफी परेशान थे। मुंबई की एक लड़की से लव मैरिज की थी। दोनों का एक पुत्र भी है, लेकिन पिछले दिनों पत्नी से तलाक हो गया था। अपने बेटे को लेकर काफी परेशान थे। मामला न्यायालय में चल रहा है। हरि पाठक का पैतृक गांव बक्सर जिले के बगेन थाना क्षेत्र का कैथी है। पिछले एक दशक में उन्होंने अलग-अलग टीवी चैनलों में काम किया। उनकी पत्रकारिता आरा से शुरू हुई थी। लोकसभा चुनाव 2024 में भी खबरों को लेकर एक्टिव थे। हरि अपने रघुनाथपुर स्थित घर के नीचे कमरे में जान दे दी।
पहले हरि ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी पूरी दास्तान सुनाई है। उन्होंने वीडियो में कहा कि बहुत ज्यादा फ्रस्ट्रेशन में आ गया हूं, वैसे कहा जाता है कि फ्रस्ट्रेशन में आकर ऐसी हरकत करना बुजदिली होती है।आप देख लीजिए और रिकॉर्ड कर लीजिए, इस वक्त अपने रघुनाथपुर स्थित घर पर हूं। लाइफ में पहली बार फेसबुक पर लाइव आ रहा हूं, क्योंकि यह चीज आप लोगों को देखना जरूरी है। गवाह सिर्फ आप लोग ही रहेंगे। पुलिस ने बक्सर सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया।