सिपाही के घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये का सामना चोरी
बक्सर अप टू डेट न्यूज़,चौगाईं | मुरार थाना क्षेत्र के दंगौली गांव में चोरो ने लाखों रूपया जेवर कपड़ा, पिटर का बर्तन सभी अन्य सामान चोर चुरा ले भागे। घटना सोमवार की रात्रि 1 बजे के करीब की बताई जा रही है। चोरो ने घर के लगभग सभी रूम का ताला तोड़ का सामना चोरा ले भागे।
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/07/WhatsApp-Image-2022-07-21-at-4.50.17-PM.jpeg)
चोरी की घटना की खबर मिलते हैं मुरार थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम झारखंड पुलिस में तैनात एक सिपाही के घर दिया है। चोरी की खबर मिलते ही झारखंड के पलामू जिला में कार्यरत विपुल कुमार पिता स्वर्गीय प्रेम शंकर सिंह छुट्टी लेकर गांव चले आए। विपुल का परिवार और बच्चा डुमरांव में रहता है। जिससे गांव के घर में ताला लटका रहता था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने रात्रि के अंधेरे में दरवाजा तोड़कर लगभग पांच लाख रुपये का सामान चुरा ले भागे।
बताया जा रहा है कि विपुल कुमार पिता स्वर्गीय प्रेम शंकर सिंह का परिवार डुमरांव में रहता है। इसी बीच सोमवार को चोरो ने घर के मेन गेट का ताला तोड़ कर सभी कमरों में ऱखे कपड़े, जेवर, नकदी एंव पिटर का बर्तन ले गए। इस बात की जानकारी तब लगी जब गांव के ही बिजय सिंह जा रहे थे तो देखे की बिपुल के घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। जिसके बाद आस पड़ोस में जाकर हल्ला किया। उसके बाद स्थानीय लोगों ने मुरार थाना को सूचना दी, जहाँ सूचना मिलते ही मुरार थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। उसके बाद आसपास के मौजूद लोगों ने पुलिस के साथ
घर में पहुंचे तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। और सभी घर का ताला तोड़ हुआ है।
वही झारखंड पुलिस में तैनात विपुल कुमार ने बताया कि घर में मेरे पत्नी का जेवर कपड़ा, पिटर का बर्तन सभी अन्य सामान लगभग पांच लाख रुपया होगा, जो चोर चुरा ले भागे है। मुरार थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद ने बताया कि अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते हैं प्राथमिकी दर्ज कर चोरों को धरपकड़ शुरू कर दी जाएगी।
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2023/12/153-1024x1024.jpg)
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2020-07-12-at-9.37.18-AM-1024x440.jpeg)
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-08-30-at-12.41.50-PM.jpeg)