युवक की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- नगर थाना क्षेत्र के गोलंबर के समीप शनिवार की रात ई-रिक्शा चालक की संदिग्ध मौत हो गई। जिसको लेकर लोग तरह तरह के कयास लगा रहे है। कोई हार्ट अटैक तो कोई लू लगने से मौत का कारण माना रहे है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा परिजनों को सूचित भी कर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा की मौत कैसे हुई है?
मिली जानकारी अनुसार देर शाम गोलम्बर से गुजरने वाले लोगो ने पुलिस चेक पोस्ट के ई-रिक्शा चालक अपनी ई-रिक्शा के समीप ही गिरा हुआ देखा था। आने-जाने वाले लोगों ने जब यह नजारा देखा तो तुरंत ही पुलिस को सूचना दी।इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान अहिरौली निवासी राजेश कुमार उपाध्याय (26 वर्ष) के रूप में हुई है। नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया। पूछताछ के क्रम में पता चला वह ई रिक्शा चलाता था। दोपहर में NH से अहिरौली के तरह जा रहे कोइलवर बांध की तरफ जाते देखा गया था। उसके पिता शिवशंकर उपाध्याय का पहले ही स्वर्गवास हो चुका हैं।
जीवन की तंगहाली से जूझता युवक ई रिक्शा चलाकर अपना तथा अपने परिवार का पेट पालता था। जिले में दो दिन से भीषण गर्मी पड़ रही है। इसलिए लू लगने से मौत होने सम्भवना व्यक्त की जा रही है।


