चोरी, लूट की 40 मोबाइल पुलिस किया था बरामद, फोन मालिकों को लौटाया
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- चोरी हुए तकरीबन 6 लाख रुपये के 40 मोबाइल फोन बरामद कर एसपी ने फोन स्वामियों को वापस लौटये। गुम हुए मोबाइल फोन तलाश कर उनके मालिकों को लौटाने के लिए बक्सर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 40 मोबाइल फोन तलाश किए हैं। अलग-अलग अपराधियों से बरामद किए गए 40 मोबाइल फोन को मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर फोन वितरण कार्यक्रम आयोजित कर फोन स्वामियों को बुलाकर बरामद मोबाइल फोन सौंपा गया।
आपको बता दें कि इस अभियान के तहत बक्सर पुलिस का साइबर सेल टैकिंग करता है जब भी गुम या चोरी का फोन संबंधित व्यक्ति चालू करता है पुलिस उसकी लोकेशन का पता लगाती है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लगभग 15- 20 दिनों से इस अभियान में टीम लगी हुई थी। 6 महीनों में बक्सर पुलिस 150 से अधिक मोबाइल फोन बरामद कर चुका है।और सम्बंधित लोगों को फोन दिया गया भी। लेकिन जिलों भोजपुर, औरंगाबाद समेत कई जिलों में एक अभियान के तहत निष्पादन किया जाता था। इसी के आधार पर बक्सर पुलिस कप्तान ने इस अभियान को शुरू किया। अक्टूबर 2021 से लेकर अब तक जितने भी मोबाइल चोरी के या भूलने का या छिनैती का सनहा दर्ज हुआ था उसमें पुलिस 40 मोबाइल फोन बरामद किया है।
वाहनों की चोरी पर लगाम लगाने के लिए चलाएगी अभियान
वही, अधिकांश लोगों को फोन लौटा दिया गया है। यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा। साथ ही मोटरसाइकिल, चार चक्का वाहन की चोरियां हो रही है उसपर लगाम लगाने और चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस अभियान शुरू कर रही है।