23 परीक्षा केंद्र पर 11,460 परीक्षार्थी देंगे 70वीं BPSC की एग्जाम
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | जिला प्रशासन ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। बुधवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने पुलिस और दंडाधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग की, बताया गया कि परीक्षा 13 दिसंबर को होगी।
यह परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक एक पाली में आयोजित की जाएगी।जिसके लिए बक्सर जिले में कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।इनमें 20 केंद्र बक्सर अनुमंडल में और 3 केंद्र डुमरांव अनुमंडल में हैं। इसमें कुल 11,460 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
सुरक्षा और व्यवस्था
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर महिला और पुरुष स्टैटिक दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात रहेगा।कुल 46 स्टैटिक दंडाधिकारी और 12 जोनल दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है।प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा के लिए बज्रगृह(जिला कोषागार) से केंद्रों तक पुलिस बल के साथ सामग्री ले जाने की व्यवस्था की गई है।
केंद्रों पर सीसीटीवी और मोबाइल जैमर की व्यवस्था
रेलवे स्टेशन बक्सर, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन डुमरांव पर हेल्पलाइन काउंटर स्थापित किए गए हैं। परिक्षार्थियों की मदद के लिए पदाधिकारी और कर्मियों की नियुक्ति की गई है। साथ ही परीक्षा शुरू होने से 3 घंटे पहले सभी स्टैटिक दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी अपने केंद्रों पर पहुंचेंगे।
महिला परीक्षार्थियों के लिए अलग से फ्रिस्किंग व्यवस्था और ऐनक्लोजर बनाया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और मोबाइल जैमर की व्यवस्था की गई है। वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
जिलाधिकारी का निर्देश
परीक्षा के दौरान किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और आयोग के दिशानिर्देशों का पालन करें।परीक्षा कक्षों में कदाचार की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस प्रकार, परीक्षा के शांतिपूर्ण और सुचारु संचालन के लिए बक्सर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।