प्रेमिका के घर पर मिला तो कर दी पिटाई फिर काट दिया गुप्तांग
बक्सर अप टू डेट न्यूज़| शनिवार को डुमराव थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय नगर के चतुरशाल गंज अपनी प्रेमिका के बुलाने पर उसके घर गए एक प्रेमी को लड़की के घरवालों ने पकड़ बेरहमी से पिटाई कर साथ ही ब्लेड से उसके गुप्तांग को काट दिया है। गंभीर अवस्था में युवक किसी तरह भागकर खुद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा। जहां प्राथमिक इलाज के दौरान उसके परिजन भी आ गए तथा बेहतर इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल पहुंचे।
परिजनों के अनुसार युवक का हालत चिंताजनक बना हुआ है। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देख वहां से भी उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। इसके बाद परिजन जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में उसका इलाज करवा रहे है। उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पीड़ित युवक की पहचान नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के प्रताप सागर गांव के भरत गोंड के 25 वर्षीय पुत्र अनिल गोंड के रूप में हुई है। अनिल के चाचा गुड्डु गोंड ने बताया कि वह शनिवार की दोपहर किसी लड़की के बुलाने पर उसके घर डुमरांव के चतुरशालगंज गया था। जहां, लड़की के परिजनों ने उसकी ये हालत की है तथा उसे मरा समझ सड़क किनारे फेंक दिए थे।
गुड्डु ने बताया कि राहगीरों ने किसी तरह पानी का छींटा मार उसे होश में लाया तथा अनुमंडलीय अस्पताल तक ले गए। हालांकि, परिजनों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना विलंब से दी गई। सूचना मिलते ही डुमरांव थाने की पुलिस टीम जख्मी युवक का बयान दर्ज करने बक्सर के लिए रवाना हो गई। थानाध्यक्ष अनिशा राणा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताई की घटना की जानकारी मिली है। जख्मी का बयान दर्ज करवाने के लिए पुलिस टीम भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।