JEE Advanced Result 2022: जेईई एडवांस्ड 2022 रिजल्ट जारी

जेईई एडवांस 2022 रिजल्ट रविवार को डिक्लेयर कर दिया गया

स्टूडेंट्स jeeadv.ac.in पर फाइनल आंसर की और अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं।

इस साल 160038 स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। 155538 स्टूडेंट्स ने दोनों पेपर दिए। जिनमें से 40712 ने क्वालीफाई किया।

28 अगस्त को हुई थी परीक्षा

IIT बॉम्बे जोन के आरके शिशिर जेईई (एडवांस्ड) 2022 में कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) में टॉप पर

आरके शिशिर ने 360 अंकों में से 314 अंक किया हासिल

फीमेल स्टूडेंट्स में IIT दिल्ली की तनिष्का काबरा ने किया टॉप

तनिष्का काबरा ने 360 में से 277 अंक की प्राप्त

रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की भी रिलीज की गई है

किसान की बेटी ने NEET में पाई सफलता

खबर पढ़े