फांसी के फंदे पर झूल गई नवविवाहित, 1 वर्ष पूर्व हुई थी विवाह
बक्सर अप टू डेट न्यूज़| डुमरांव अनुमंडल के कोरानसराय गाँव में एक विवाहिता फांसी पर लटककर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वही, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँच गई है।
![buxar ads](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Image-2022-08-05-at-3.56.12-PM.jpeg)
मिली जानकारी के अनुसार इटाढ़ी थाना क्षेत्र के गोविंदनाथपुर गाँव निवासी गोपाल साह अपनी पुत्री का विवाह कोरानसराय गाँव निवासी पेंटर साह के साथ धूमधाम से की थी। मृतका रानी देवी (23 वर्षीय) का शादी एक वर्ष पूर्व ही हुआ था। इस घटना के बाद मृतका के परिजन ससुरालियों पर दहेज हत्या के आरोप लगा रहे है।
थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि घटना हत्या की है या फिर आत्महत्या की,पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है। फिलहाल, शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना स्पस्ट हो जाएगा।
Advertisement
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2023/12/153-1024x1024.jpg)
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2020-07-12-at-9.37.18-AM-1024x440.jpeg)
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-08-30-at-12.41.50-PM.jpeg)