कार-ऑटो में जोरदार टक्कर, दुर्घटना में युवक का कटा पैर
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ |मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदेवा घाट के पास कार और ऑटो की जोरदार टक्कर में ऑटो सवार युवक का एक युवक का एक पैर कट गया।वही इस घटना के बाद कार चालक कार लेकर फरार हो गया।वही टक्कर की आवाज सुन स्थानीय लोग पहुंच थाना को सूचना दिए।मौके पर पहुंची|
![ads buxar](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/02/photo_2022-02-25_15-37-38.jpg)
मुफस्सिल थाना की पुलिस युवक को सदर अस्पताल में ईलाज के लिए ले गए है।बताया गया कि ऑटो में कुछ कावरिया भी सवार थे।जिंन्हे मामूली चोटें आई है जो अपना ईलाज निजी क्लिनिक में करा रहे है।
युवक की पहचान सोहनिपट्टी निवासी राजेश कुमार के रूप में हुई है।बताया गया कि वह चौसा यादव मोड़ वाहन की सफाई सर्विस सेंटर पर कार्य करता था।शाम को अपने घर सोहनिपट्टी लौट रहा था।वही बक्सर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दिया।जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब दोनो वाहने टकराई तो एक जोरदार आवाज हुई तो हमलोग आवाज की तफर दौड़े जब तक हम वहां पहुंच पाते तब तक लाल कलर की ऑटो वहां से तेज रफ्तार में निकल गई। जिसके बॉडी के कुछ परखच्चे घटना स्थल पर है। वही ऑटो सवारो में चीख पुकार मच गई। एक किनारे पैर लटकाकर बैठे युवक का एक पैर अलग हो झूल रहा था। जिसे गमझे से बांध पुलिस को सूचना दिए पुलिस भी बिना देरी किये ही पहुंच युवक को ईलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर चली गई।
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2023/12/153-1024x1024.jpg)
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2020-07-12-at-9.37.18-AM-1024x440.jpeg)
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-08-30-at-12.41.50-PM.jpeg)