रिजनल वर्कशॉप 2025अंतर्गत हुई एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम

बक्सर अप टू डेट न्यूज़:पीएचसी बक्सर में रिजनल वर्कशॉप में आर्सेनिक पर एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें उपस्थित विशेषज्ञों द्वारा बाढ़ और आर्सेनिक के अंतर्संबंध पर चर्चा की गई।
इसमें यह बताया गया कि यह अंतर्संबंध किस प्रकार सुरक्षित पेय जल को प्रभावित करता है और स्वास्थ्य पर प्रभाव डालता है। इसमें इनरेम फाउंडेशन और साक्षीदार संस्था द्वारा अपने विचारों एवं अनुभवों को साझा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुनीथा सपोर चीफ आपरेटिंग आफिसर इनरेम फाउंडेशन ने की। इसके उपरांत डाक्टर अरुण कुमार सीनियर वैज्ञानिक, डाक्टर विनोद प्रताप सिंह, डाक्टर उज्जवल कुमार ने इस बिंदु पर प्रकाश डाला।
रिजनल वर्कशॉप में कुमुद कुमार,भानु प्रताप सिंह,मीरा देवी,रुपम कुमारी, बबिता कुमारी,प्रिंस कुमार सिंह, राकेश मणि,आरिफ परवेज,रवि चटर्जी,रेडरी सचिव एस के पांडेय उपाख्य वीरेंद्र कश्यप, सदस्य पंकज उपाध्याय, आलोक राज, कुमार प्रभात रंजन, डाक्टर वी के सिंह, डाक्टर वी पी सिंह,अनोखा लाल, कुमार नचिकेता, राहुल,मणि शंकर, कुमार गौतम, पुष्पांजलि कुमारी, कन्हैया कुमार ने अपने अपने विचारों सुझावों से अवगत कराया।
कार्यक्रम संचालन गौतम आनंद एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रवीण कुमार सिंह ने की। वर्कशॉप उपरांत पूरी टीम फील्ड विजिट के दौरान केशोपुर में गंगाजल आपूर्ति संयंत्र सहित आर्सेनिक प्रभावित व्यक्तियों से मिलकर जानकारी प्राप्त की।







