सुनहरा अवसर : 20 हजार सेमेस्टर में करें बीएड
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.ED करना चाहते हैं। जिसका प्रवेश परिक्षा का लास्ट डेट 7 अप्रैल तक है। नामांकन गाजीपुर और चंदौली जिले में होगा। अभी नामांकन कराने पर विशेष छूट भी आपको मिल सकता है। यह कहना है बक्सर स्टेशन रोड स्थित न्यू एब्लूम सर्विसेज के संस्थापक अमित मिश्रा का ।
आगे उन्होंने बताया भी यहां का की बिहार के अपेक्षा फीस बहुत ही कम है और सभी सुविधायुक्त भी है। नामांकन बिहार से मात्र 100km की दूरी पर होगा जिससे बच्चो को आने जाने में सुविधा होगा।
उस दौरान श्री मिश्रा नामांकन, काउंसिलिंग, स्कोप, छात्रवृत्ती तथा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की जानकारी छात्रो को दी जा रही है। जिसका लाभ बेहतर कैरियर विकल्पों द्वारा भविष्य सुधार सकते हैं। छात्र-छात्राएँ अभिभावक ज्यादा जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9119652051 पर संपर्क कर सकते हैं।