कलाकारों ने जगाई अलख, मतदाताओं को किया जागरूक

बक्सर अप टू डेट न्यूज़:महादेवा गंगा घाट पर स्वच्छता ही सेवा एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उप विकास आयुक्त बक्सर आकाश चौधरी के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
कार्यक्रम में पवनी पंचायत की मुखिया पूनम ओझा अपने पंचायत के लोगों के साथ सक्रिय रूप से शामिल हुईं। वहीं चौसा नगर पंचायत की मुख्य पार्षद किरण देवी, कार्यपालक पदाधिकारी शुभम तिवारी, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, महिला पर्यवेक्षक और स्वच्छता सेनानियों ने भी हिस्सा लिया। इसके अलावा रुद्रा ग्रुप के कलाकारों और स्कूली बच्चों की सहभागिता ने कार्यक्रम को और जीवंत बना दिया।
डीडीसी आकाश चौधरी ने अपने संबोधन में बताया कि जिले में 17 सितंबर से स्वच्छता अभियान पखवाड़ा चलाया जा रहा है, जो 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इसके तहत प्रत्येक प्रखंड और पंचायत स्तर पर श्रमदान की गतिविधियाँ कराई जा रही हैं। इसी क्रम में गंगा जिला समिति द्वारा महादेवा घाट को चयनित कर श्रमदान कराया गया। इस दौरान घाट की सफाई की गई और इसे आगे भी स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया गया।
महादेवा घाट पर आयोजित यह कार्यक्रम बक्सर जिले में स्वच्छता और लोकतांत्रिक जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
वीरेंद्र कश्यप
चौसा







