समर्पित कर्मी मुनेश्वर प्रसाद के निधन पर अनुमंडल कार्यालय में शोक सभा

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ |
बक्सर अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को एक गरिमामय शोक सभा का आयोजन किया गया। यह सभा ब्रह्मपुर अंचल कार्यालय के कार्यालय परिचारी श्री मुनेश्वर प्रसाद के आकस्मिक निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने हेतु आयोजित की गई थी। शोक सभा की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) बक्सर द्वारा की गई, जिसमें अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सहित अनुमंडल परिसर के सभी कर्मियों ने हिस्सा लिया।
दो मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि
शोक सभा के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। अनुमंडल पदाधिकारी ने श्री प्रसाद के दुखद देहांत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इसे व्यक्तिगत और प्रशासनिक क्षति बताया।
न्यायिक कार्यों के प्रति समर्पण को किया याद
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर ने बताया कि श्री मुनेश्वर प्रसाद केवल एक कर्मी नहीं, बल्कि जिला प्रशासन की एक महत्वपूर्ण कड़ी थे। वे माननीय उच्च न्यायालय, पटना में बक्सर जिले के विभिन्न कार्यालयों से संबंधित न्यायिक कार्यों का निष्पादन अत्यंत समर्पण भाव से करते थे।
SDO ने विशेष रूप से 22 दिसंबर 2025 की एक घटना को साझा किया, जब एक महत्वपूर्ण मामले में माननीय उच्च न्यायालय में प्रतिशपथ पत्र (Counter Affidavit) दायर करने के दौरान श्री प्रसाद ने अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया था।
प्रशासनिक जगत में शोक की लहर
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि श्री प्रसाद के निधन से बक्सर जिला प्रशासन को एक अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई कठिन है। उनके कार्य करने के अंदाज़ और विभाग के प्रति उनकी ईमानदारी को हमेशा याद रखा जाएगा।







