चुन्नी में बांझपन निवारण सह पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बक्सर अप टू डेट न्यूज़:चौसा प्रखंड अंतर्गत ग्राम चुन्नी में पशुपालन विभाग द्वारा बांझपन निवारण सह पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य पशुओं में बढ़ती प्रजनन समस्याओं का समाधान कर पशुपालकों की आय में वृद्धि करना था। शिविर में बड़ी संख्या में पशुपालकों ने भाग लिया।
शिविर में मोबाइल वेटनरी यूनिट के पशु चिकित्सक डॉ. अजय प्रकाश यादव, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.पंकज सिंह, डॉ.देवेंद्र कुमार रंजन, सरपंच वीर बहादुर सिंह और परावेट अमित कुमार सिंह, शत्रुधन सिंह एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति में गाय, भैंस एवं अन्य पशुओं की गहन जांच की गई। पशुओं में एनिस्ट्रस, रिपीट ब्रीडिंग, गर्भाशय संक्रमण जैसी समस्याओं का निदान कर उचित चिकित्सा, हार्मोनल उपचार तथा आवश्यक दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया।
शिविर के दौरान पशुपालकों को पशुओं के प्रजनन चक्र, हीट पहचान, समय पर कृत्रिम गर्भाधान, संतुलित आहार, खनिज मिश्रण, हरा चारा, स्वच्छता एवं नियमित डीवॉर्मिंग और टीकाकरण के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही ठंड के मौसम में पशुओं की विशेष देखभाल, साफ-सुथरा आवास और ऊर्जा युक्त आहार पर भी प्रकाश डाला गया
एमवीयू एवं पशु चिकित्सा विभाग के स्टाफ द्वारा पशुपालकों की समस्याओं को सुना गया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर आयोजित करने का आश्वासन दिया गया। शिविर से लाभान्वित पशुपालकों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन को वैज्ञानिक और लाभकारी बनाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।
वीरेंद्र कश्यप
चौसा







