सोशल मीडिया पर पुलिस को धमकी देने वाला ट्रक चालक गिरफ्तार

बक्सरअप टू डेट न्यूज़// सोशल मीडिया पर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करना और उन्हें जान से मारने की धमकी देना एक ट्रक चालक को भारी पड़ गया। बक्सर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर ट्रक चढ़ाकर उन्हें कुचलने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से उसे धर दबोचा गया।
क्या है पूरा मामला?
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें एक ट्रक चालक पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को जान से मारने की धमकी दे रहा था। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक, बक्सर द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी जांच और सोशल मीडिया अकाउंट के सत्यापन के बाद आरोपी की पहचान गोविन्द यादव (निवासी: मऊ, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई।
गिरफ्तारी के दौरान हाई-वोल्टेज ड्रामा
पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी ट्रक चालक अक्सर बक्सर के रास्ते गुजरता है। 3 जनवरी 2026 को पुलिस ने बक्सर गोलम्बर के पास घेराबंदी की। जब पुलिस ने ट्रक को रुकने का इशारा किया, तो चालक गोविन्द यादव ने भागने की नियत से ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी और पुलिसकर्मियों पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस बल ने उसे काबू में किया और गिरफ्तार कर लिया।
चालान कटने से था नाराज
पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि कुछ दिन पहले पुलिस ने उसके वाहन का चालान काटा था। इसी आक्रोश में आकर उसने पुलिस को धमकी देते हुए वीडियो बनाया था। पुलिस के अनुसार, आरोपी की मंशा किसी दिन किसी पुलिसकर्मी को ट्रक से कुचलने की थी। इस मामले में नगर थाना कांड संख्या- 07/26 दर्ज किया गया है।







