युवा समाजसेवी ने पौधारोपण कर मनाया जन्मदिवस

बक्सर अप टू डेट न्यूज़:युवा समाजसेवी सिद्धार्थ पांडेय ने पौधारोपण कर अपना जन्मदिन मनाया।
बक्सर की बात एवं एनजीओ ग्रामीण स्वरोजगार उन्नयन एवं शोध संस्थान रेडरी के सदस्यों ने एक अनोखा पहल प्रारंभ किया है। जिसमें संस्था सदस्य रक्तदान या पौधारोपण कर जन्मदिन मनाते हैं।
]दोनों ही पहल जीवन रक्षा से जुड़ा हुआ है। रक्तदान से तो प्रत्यक्ष जीवन बचाया जा सकता है। जबकि पौधारोपण से पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन मिलता है।वह भी जिंदगी से ही जुड़ा हुआ है।
इस अवसर पर एनजीओ रेडरी वीरेंद्र कश्यप, पंकज उपाध्याय,निक्कू ओझा,रोहित यादव,आदित्य पांडेय, प्रिंस सिंह,निखिल सिंह,सिद्धार्थ पांडेय सहित अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।
वीरेंद्र कश्यप
चौसा
Advertisement







