प्रधानाचार्य उदयनारायण उपाध्याय की अध्यक्षता में मनाई गई संस्थापक की पुण्यतिथि

बक्सर अप टू डेट न्यूज़:चौसा प्रखंड के चुन्नी पंचायत अंतर्गत ग्राम चुन्नी में स्थित आदर्श संस्कृत उच्च विद्यालय में विद्यालय के संस्थापक स्व० पंडित रामायण शर्मा की पुण्यतिथि श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया एवम् छात्र-छात्राओं के बीच सुलेख लेखन प्रतियोगिता तथा निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में संकुल स्तर पर चयनित छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल दिया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य उदयनारायण उपाध्याय एवम् संचालन आचार्य रविन्द्र कुमार मिश्र ने की।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्क्रमित उच्च विद्यालय,मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय चुन्नी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिल्की,उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गुरौना के प्रधानाध्यापक और अध्यापक के साथ-साथ ग्राम पंचायत चुन्नी के सरपंच वीरबहादूर सिंह,समाजसेवी हीरालाल पासवान, भुवनेश्वर सिंह यादव, दिनेश राजभर,बबन चौबे तथा सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवम् अभिभावक उपस्थित रहे।
वीरेंद्र कश्यप
चौसा

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!