बक्सर की बेटी ख्याति को बीएचयू ने प्रदान की गोल्ड मेडल

बक्सर अप टू डेट न्यूज़:बक्सर की बेटी ख्याति पांडेय को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के 150वां दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया ।उनको यह सम्मान स्नातकोत्तर हेरिटेज मैनेजमेंट में प्रथम श्रेणी प्राप्त होने पर प्रदान की गई।
ख्याति की प्रारंभिक पढ़ाई बक्सर में ही हुई है। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक के बाद स्नातकोत्तर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से की है।ख्याति पांडेय के पिता राजेश पांडेय भी अध्यापक है। उनकी माता सरिता पांडेय ने अपनी बेटियों को शिक्षा के प्रति हमेशा प्रेरित किया ,जिसका प्रतिफल आज देखने को मिल रहा है।ख्याति पांडेय के इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता के साथ उनके परिवारजन, संबंधी एवं बक्सर वासियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।
ख्याति पांडेय ने बताया कि वह देश की प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश सेवा करना चाहती है। सभी बक्सरवासी उनको शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका मेहनत एक दिन जरुर रंग लाएगा ।वह प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश और बक्सर के साथ-साथ अपने माता-पिता का भी नाम उज्जवल करेंगी।
वीरेंद्र कश्यप
चौसा







