भारत में 70 साल बाद चीतों की हुई वापसी

नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को 17 सितंबर को PM नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क को सौपा

17 सितंबर को नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है।

नामीबिया से 9 हजार किलोमीटर का सफर करके ये चीते मध्य प्रदेश पहुंचे हैं।

नामीबिया से पहले ये चीते ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहुंचे और वहां से मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क ले जाए गए

1952 में चीते भारत से विलुप्त हो गए थे।

अब 70 साल बाद चीतों की भारत में वापसी हुई है।

नामीबिया से लाए गए 8 चीतों में से 5 फीमेल और 3 मेल चीते हैं

इनमें 5 मादा चीतों की उम्र 2 से 5 साल के बीच है, जबकि 3 नर चीतों की उम्र 4.5 साल से 5.5 साल के बीच है।

चीता दुनिया का सबसे तेज रफ्तार वाला जानवर

टॉप स्पीड पर चीता 23 फीट यानी करीब 7 मीटर लंबी छलांग लगाता है।

चौसा-बक्सर सड़क को केंद्र सरकार से मिली मंजूरी, मंत्री ने जताया आभार