कार, बाइक और ऑटो में जोरदार टक्कर, 8 जख्मी, कार चालक फरार

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- कोरान सराय थाना क्षेत्र के NH-120 स्थित नोनिया डेरा के पास ऑटो और वैगनार कार की जोरदार टक्कर में ऑटो सवार सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोग सड़क से उठाने के लिए दौड़े ही थे कि पीछे से तेज रफ्त में आ रही बाइक उनके ऊपर चढ़ गई और आगे जाकर पलट गई। जिससे बाइक सवार भी गिरकर गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।

ads buxar

बताया गया कि इस सड़क दुर्घटना में कुल 8 लोग घायल हो गये। जिनका उपचार स्थानीय डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है। वहीं कार चालक समेत कार में सवार सभी लोग कार को छोड़ घटनास्थल से फरार हो गए। इस घटना में ऑटो सवार सर्वाधिक चोटिल हैं।

दुर्घटना बुधवार की दोपहर कोरानसराय थाना क्षेत्र के नोनिया डेरा के पकवा इनार के समीप हुई। यह स्थान डुमरांव-बिक्रमगंज NH-120 पर पड़ता है। घायलों में बाइक सवार संतोष कुमार, निवासी पथाना नावानगर ऑटो में सवार फुलकुमारी डिहरी भुसौल, रंजीत कुमार, माधुरी गुप्ता, आसीन कुमार, (तीनों ब्रह्मपुर), प्रगति कुमारी ग्राम रेंका, सीता देवी, रामबिहारी राय, पूजा कुमारी तीनों पुराना भोजपुर, थाना डुमरांव एवं अनिशा कुमारी रेंका तथा अमरेन्द्र कुमार मलियाबाग शामिल हैं।

इनमें से पूजा कुमारी पुराना भोजपुर की हालत गंभीर है। घटना की सूचना मिलने पर डुमरांव के SDO कुमार पंकज उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे। तब डॉक्टरों ने उपचार में तत्परता दिखाई। सूचना पर पहुंची कोरानसराय पुलिस द्वारा सभी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है। वैगनार कार के नम्बर के आधार पर मालिक की खोजबीन में जुट गई है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!